झुंझुनूताजा खबर

अब मिलावट करने वालों की खैर नहीं !

181 पर दें मिलावट की सूचना, 51 हजार रुपए इनाम मिलेगा

झुंझुनूं, त्यौंहारी सीजन और मिलावट पर रोक लगाने के मकसद से सीएम अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने जिले में अभियान ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की पूरी तैयारी कर ली है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर कुड़ी ने कहा कि शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति मिलावट की सूचना हेल्पलाइन नंबर 181 तथा जिला कलक्टर व संबंधित अधिकारियों को दे सकता है, उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। अभियान की अवधि में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सूचना देने वाले को अनसेफ फूड प्रमाणन पर 51 हजार रुपए तथा सब -स्टेण्डर्ड होने पर 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। चालान के वक्त प्रोत्साहन राशि का आधा हिस्सा सूचना देने वाले व्यक्ति को दे दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के लिए आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि एफएसएसएआई द्वारा जारी प्रमाण पत्रों का व्यावसायिक संस्थानों में डिस्प्ले सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी और संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। गौरतलब है कि राज्य में सैंपल टेस्टिंग के लिए 7 नई लैब स्थापित की जा रही है। अभियान के दौरान दूध, मावा, पनीर, मिठाइयों, दूध से बने अन्य उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी व मसालों की जांच को प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button