उदयपुरवाटी में पंचायत समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा
पत्रकारों ने जब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान के बारे में प्रतिक्रिया पूछी तब आया मंत्री गुढ़ा का जवाब
झुंझुनू, गत दिनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र में और वह भी राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के गांव में एक समारोह में शिरकत करने आए थे। तब पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बिन पेंदी का लोटा तक बता दिया था ,मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की पहली प्रतिक्रिया आज सामने आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उदयपुरवाटी पंचायत समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा से जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री के बयान की प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि इसका तो मैं जोधपुर में जाकर ही जवाब दूंगा। भले ही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने इस मामले में छोटी ही प्रतिक्रिया दी है लेकिन उन्होंने अपने इरादे जता दिए हैं कि केंद्रीय मंत्री ने उनके क्षेत्र में और उनके ही पैतृक गांव में आकर यह बयान दिया है तो वह भी ईट का जवाब पत्थर से देने की तर्ज पर उनके गृह जिले में जाकर ही इसका जवाब देंगे ,आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गत दिनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बिन पेंदी का लोटा बता दिया था और उन्होंने कहा था कि वह भरतपुर के बिन पेंदी के लोटे के समान है। वह कब अशोक गहलोत के साथ होंगे और कब सचिन पायलट के साथ यह तो वह जानते हैं या फिर राम जानता है। केंद्रीय मंत्री ने इसी क्रम में आगे कहा कि वैसे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को लोग ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं उनके गांव के लोगों की तो छोड़िए उनके घर के लोग भी उनको सीरियसली नहीं लेते होंगे। इसी बयान के ऊपर जब पत्रकारों ने प्रतिक्रिया चाही तो मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने हंसते हुए कहा कि इसका जवाब तो मैं जोधपुर में जाकर ही दूंगा। बहरहाल कहा जा सकता है कि बिन पेंदे के लौटे के बयान की गूँज राजनितिक गलियारों में लम्बे समय तक गूंजेगी।