झुंझुनूताजा खबर

पंचायत समिति झुंझुनू की बैठक में 157.04 लाख रुपए की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन

मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का

झुंझुनूं, पंचायत समिति झुंझुनू की साधारण सभा की बैठक प्रधान पुष्पा चाहर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में बिजली ,पानी ,सड़क सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। जिला परिषद सदस्य बनवारी लाल सैनी ने बगड़ इस्लामपुर सड़क क्षतिग्रस्त होने तथा सड़क किनारे से झाड़ झंकाड् को हटाने, बाकरा सरपंच राजेंद्र चाहर द्वारा बाकरा पातुसरी सड़क की पटरी मरम्मत, इस्लामपुर सरपंच आमीन मनियार द्वारा इस्लामपुर के चिंचङोली मोड पर स्थित ट्रांसफार्मर को नई जगह स्थानांतरित करने तथा लोहे के बिजली पोल को हटाकर सीमेंट पोल लगाने के मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए ।विकास अधिकारी राकेश जानू द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का 24 ग्राम पंचायतों का 68102 मानव दिवस सृजित करने के लक्ष्य का 157. 0 4 लाख की वार्षिक कार्य योजना का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया ।उक्त योजना में मनरेगा योजना के 100 दिवस रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों को 25 दिवस का अतिरिक्त रोजगार प्रदान किया जाएगा ।बैठक में सदस्य मोबी लाल मीणा ,सुमन मारिगसर, शबाना बानो ,सरिता थोरी, मुकेश देवी, रजनी झाझरिया व माया देवी ,सरपंच हरि सिंह मांजू ,भागीरथ सिंह ,सुमन देवी सहित सहायक अभियंता अमित चौधरी एवं तहसीलदार महेंद्र मूंड सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button