झुंझुनू, देश के राजकीय व निजी विद्यालयों से सम्बंधित समस्त प्रकार के आंकड़े ऑनलाइन करने के लिए यू डाइस प्लस पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड करनी होती हैं। सूचनाओं की आधार तिथि हर वर्ष 30 सितंबर होती है। जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों द्वारा यू डाइस प्लस सम्बंधित कार्य अभी तक धीमी गति से चल रहा है इसे देखते हुए एडीपीसी मनोज कुमार ढाका ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बंध में यूडाईस के प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने सोमवार को बिसाऊ कस्बे के राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों व यूडाईस प्रभारियों की मीटिंग बुलाकर अब तक की प्रगति की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए।
बिसाऊ से शुरू किया यू डाइस माइक्रो प्लान,,,
तेतरवाल ने उपस्थित संस्थप्रधानों व अध्यापकों को आव्हान किया कि जिस प्रकार एक अलग तरह की योजना बनाकर इंस्पायर अवार्ड मानक में झुन्झुनू जिले ने देश मे अपना परचम लहराया वैसे ही हमें यूडाईस में भी विशेष योजना बनाकर काम करना होगा। उन्होंने नया माइक्रोप्लान बताते हुए बिसाऊ के दोनों नोडल विद्यालयों को निर्देश दिए कि आपके अधीनस्थ प्रत्येक विद्यालय पर आपके विद्यालय के एक अध्यापक को प्रभारी बनाकर मोनिटरिंग करवाओ। यह प्रभारी प्रतिदिन अपने को आवंटित विद्यालय के सम्पर्क में रहेंगे तथा उस विद्यालय में जाकर या उनको बुलाकर जो भी समस्या होगी उसे दूर करवाकर कार्य पूर्ण करवाएंगे।बिसाऊ से शुरू किए गए इस नवाचारी प्रयोग को मंगलवार से पूरे जिले में लागू किया जाएगा।अब प्रत्येक यूसीईओ व पीईओ अपने अधीनस्थ निजी व राजकीय विद्यालयों में अपने विद्यालय से एक एक प्रभारी अध्यापक लगाएंगे जो यू डाइस कार्य को आगामी पांच दिवस में हर हाल में पूर्ण करवाएंगे।
प्रबंध पोर्टल व व्यय प्रगति पर भी निर्देश,,
मीटिंग में तेतरवाल ने निर्देश दिए कि विद्यालयों को विभिन्न मदों में आवंटित राशि को तत्काल व्यय करें जिससे उसकी प्रबंध पोर्टल पर प्रविष्टि करवाई जा सके।
अब तक आवंटित राशि को 30 नवम्बर से पूर्व व्यय कर एसएनए से राशि आहरित करवाये। मीटिंग में डीडी जटिया स्कूल से मोहनलाल भार्गव,कमलेश तेतरवाल,शायर कंवर,गिगी देवी जटिया से महेश धायल,पोद्दार बालिका से संगीता सिहाग,शहर बिसाऊ से प्रकाश चन्द्र,रोहिताश शर्मा,खटीकान से ओमप्रकाश,बिसाऊ एकेडमी से सूर्यकांत,केजीएन व स्टार एकेडमी से शकील खान,एसबीएस से अब्दुल वाशीद,राजस्थान स्कूल से सुरेंद्र सिंह,यूपीएस सुरेका से मुकेश,वार्ड नं 8 से सरिता,बीआर स्कूल से पपू पारीक,जोनोपा से सुमन,एनआर स्कूल से नरेश,मौलाना आजाद से आरिफ,प्रवेशिका से श्रीचंद,राप्रावि से विजय सिंह भामू ने भाग लिया।संचालन व्याख्यायता कमलेश तेतरवाल ने किया।