वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व में झुंझुनूं भाजपा जिला अध्यक्ष रह चुके बसंत मोरवाल के निधन पर रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर अपनी संवेदना श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए आए। इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह शेखावत, उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी , सभापति सुदेश अहलावत और कई भाजपा नेता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। ओम माथुर ने बताया कि मोरवाल से उनका नाता आज का नहीं है, बल्कि 40 साल पुराना है वह लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं और एक अच्छे भाजपा नेता कार्यकर्ता के तौर पर भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि झुंझुनूं के अंदर भाजपा को खड़ा करने में उनका एक अहम योगदान रहा है। वहीं राफेल डील पर बोलते हुए कहा कि भाजपा उन्हें कई बार डिबेट की चुनौती दे चुकी है लेकिन वह है कि बचते नजर आते हैं उन्हें खुद के गिरेबान में भी झांक कर देखना चाहिए कि 1962 के अंदर कांग्रेस पार्टी के ही रक्षा मंत्री को घोटाले में सम्मिलित होने पर इस्तीफा देना पड़ा था वह हमसे क्या जवाब मांगेंगे। वहीं राजस्थान के चुनाव को लेकर कहा कि राजस्थान में हम पूर्ण बहुमत के साथ में आएंगे व सीएम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। एनआरसी पर बोलते हुए कहा कि देश को धर्मशाला नहीं बनने दिया जायेगा। तथा एनआरसी को सम्पूर्ण भारत में लागू किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी भारतीय नागरिक को बाहर नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एनआरसी इंदिरा गाँधी लायी थी तथा इसका बीजारोपण राजीव गाँधी ने किया था। ये बात और है कि वो इसको लागू करने की हिम्मत नहीं दिखा सके।