झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के रिक्त पद भरेंगे साक्षात्कार सें

निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश

झुन्झुनू, गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा जिला मुख्यालयों पर शुरू किये गए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (इंग्लिश मीडियम) में वर्तमान में रिक्त पदों को भरने हेतु निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्यामदत जाट ने बताया है कि गुरुवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी आदेश में निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर पर अपने अपने जिलों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। इसके लिए एक सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हैं। उल्लेखनीय है कि इन विद्यालयों में स्वीकृत पद भरने के लिए शिक्षा विभाग में वर्तमान में कार्यरत अध्यापकों, कार्मिकों का ही साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाता है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोरोना महामारी सम्बन्धी एडवाइजरी की पालना करते हुए अब व्हाट्सएप्प, स्काइप, ज़ूम आदि प्रचलित विकल्पों के माध्यम सें वीडियो/ऑडियो कॉल/कॉन्फ्रेंस के द्वारा ही साक्षात्कार लिए जाकर रिक्त पद मई प्रथम सप्ताह तक भरे जाने हैं। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झुंझुनू के नोडल अधिकारी एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने जानकारी दी है कि झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित एमजीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल में वर्तमान में एक वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान, एक पुस्तकालयाध्यक्ष, तीन सहायक कर्मचारी के पद रिक्त हैं। साक्षात्कार के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को डीईओ सैकंडरी, प्रिंसिपल डाइट, एडीईओ सैकंडरी (नोडल ऑफिसर) व एमजीएस स्कूल प्रिंसिपल का भी आवश्यकतानुसार सहयोग लिए जाने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button