ताजा खबरसीकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से किये सभी वायदों को पूरा किया- परनामी

सीकर जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा है कि 2014 में प्रथम बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ने जनता से किये सभी वायदों को पूरा किया है। कहा कि मोदी ने देश में आतंकवाद व भ्रष्टाचार को खत्म करने, देश का मस्तक पूरे विश्व में ऊंचा करने, हर उस गरीब तक विकास पहुंचाने का काम जैसे सभी वायदों को पूरा करने का काम किया है। वे रविवार को राणी सती स्थित जिलाध्यक्ष कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे हुये वायदों का ही परिणाम रहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में एक वातावरण बना और पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में भाजपा की सरकार बनी। कहा कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर में धारा 370 व 35ए को हटाया है। पूरे देश में यह संदेश गया कि भाजपा ही पहली सरकार है जिसने यह कदम मजबूती के साथ उठाने का काम किया है। इसी कदम के बाद पूरे देशवासी भाजपा के साथ जुडऩा चाहते हैं। भाजपा ने संगठन पर्व मनाते हुए देशवासियों को भाजपा के सदस्य बनाने का अभियान चला रखा है। राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए परनामी ने कहा कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। गरीब, दलित, बच्चियां सहित सभी वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। राज्य में ज्यादती, हत्याएं, चोरियां, चैन स्नेचिंग हो रही है, ऐसे में पूरे राज्य में भय का माहौल बना हुआ है। आठ महिनों में 3121 घटनाएं जून के अंतिम महिने तक घठित हो चुकी है। सरकार इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

Related Articles

Back to top button