झुंझुनू में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा
झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार के समर्थन में आज गुरूवार को रोड़वेज बस स्टैंड के पास कर्बला मैदान में जनसभा आयोजित हुई। चुनावी सभा में अपार जन समुह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की देश इस समय संकट में है और मोदी सरकार ने जुमलेबाजी कर पांच वर्ष पूरे कर दिए। प्रधानमंत्री ने कहा की कालाधन लाएंगे, प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, सभी के खाते में 15 लाख रूपए आएंगे इनमें से एक भी वादा केंद्र सरकार ने आज तक पुरा नही किया। ना ही प्रधानमंत्री मोदी ने इन मुद्दो की बात करते है बल्कि जनता के जवाब मांगने पर कोई जवाब नही देते। जो जातियों को बांटने की राजनीति करते है वो कभी देश का भला नही कर सकते है। गहलोत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर झूठ फैला कर देश की जनता को गुमराह कर रहे है लेकिन कांग्रेस ने जो देश को पिछले 70 वर्षो में दिया वो सबके सामने है क्योंकी इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी लेकिन देश को कभी खालिस्तान नही बनने दिया। जो आज केंद्र की भाजपा सरकार काम करके उसका बखान करती है उसमें कांग्रेस की ही भागीदारी रही है। गहलोत ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की आज देश में नफरत, घृणा, दवाब, बदले की भावना से काम किया जा रहा है अब उसको जनता समझ चुकी है। आज लोकतंत्र, देश, संविधान खतरे में है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश को बचाने का काम कर रहे है ऐसे में आपका फर्ज बनता है की जनता कांग्रेस का साथ दें। गहलोत ने कहा की पहले भी हमने बिना किसी मांग के सैनिक स्कूल खोला झुंझुनूं में क्योंकी यहां घर घर से शहादत देने वाले सैनिकों की कमी नही है। पूर्व वसुंधरा सरकार को घेरते हुए गहलोत बोले की स्पोटर्स यूनिर्वसिटी भी हमने झुंझुनूं में लगाई थी लेकिन उसके बाद हमारी सरकार बदल गई तथा उसको लेकर वसुंधरा ने परवाह नही की वह कागजों में रह गई लेकिन उसको हम वापस शुरू करने जा रहे है। यह 5 वर्ष पहले खोल चुके थे लेकिन यह समय वसुंधरा ने बर्बाद कर दिया। वहीं सभा के दौरान बीच- बीच में चौकीदार चोर है के नारे भी खुबे लगे तथा मंच से कांग्रेस
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट ने कहा की पांच साल में भाजपा की मोदी सरकार ने सिर्फ जुमलो से ही काम चलाया है विकास नही किया। पांच साल पहले काला धन वापस लाने, युवाओं को नौकरियां देने का वायदा किया जो आज तक पूरा नहीं हुआ। उन्होने कहा कि सर्जिकल स्ट्र्राईक की राजनीति करके चुनाव जीतना चाहते है। विकास के लिए कुछ कहने को तो रहा नहीं । उन्होने कहा कि 15 लाख रूपए खाते मे ङलवाने, मंहगाई, जनता से किए वायदो की तरफ से ध्यान हटाने के लिए अब कांग्रेस पार्टी व हमारे नेताओं के संबध में गलत बयानबाजी कर रहे है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्रसिंह, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, कांग्रेस पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मंत्री परसादीलाल मीणा, परबतसर विधायक रामनिवास गावडिय़ा, झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, मंडावा पूर्व विधायक रीटा चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रासिंह, हरदयालसिंह चकबास ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा, रीति-नीति के प्रचार -प्रसार में लग जाएं। सभा में उपाध्यक्ष एमडी चौपदार, कांग्रेस प्रवक्ता मुरारी सैनी, , मनोज मील, सब्बीर खान, जिपस. दिनेश सुंडा, डॉ. प्रवीण कुमार, ताराचंद सैनी, तारा पूनियां, डीसीसी महासचिव सतवीर कृष्णिया, उपाध्यक्ष रियाज फारूकी, सीए रोहित चौधरी, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष हुसैन सुलतानिया सहित सैकड़ो कार्यकता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। मंच संचालन कवि हरीश हिन्दुस्तानी ने किया।