स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रात: कालिन सत्र में साफ-सफाई की गई तथा पेड़-पौधों की देखभाल की गई, साथ ही प्रयोगशालाओं पानी की टंकी व कॉलेज परिसर की सफाई की गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने स्वयंसेविकओं को बताया कि मनुष्य को स्वयं को कार्य करना चाहिए। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है। दोपहर सत्र में व्याख्यानमला हुई स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने स्वस्थ्य से सम्बन्धित बातों की चर्चा की। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू एन.एस.एस. प्रभारी पिंकेश ने अपने विचार व्यक्त किये।