झुंझुनूताजा खबर

नुआ की बेटी कायनात खान का सचिवालय विधि रचनाकार में चयन होने पर स्वागत

जनहित एकता समिति ने किया अभिनन्दन

नुआ, आज नुआ की बेटी कायनात खान का सचिवालय विधि रचनाकार के पद पर चयन होकर गांव आने पर जनहित एकता समिति के अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला व सचिव अनिशा खान ने माला शॉल व मोमेंटो देकर कायनात खान का अभिनंदन किया और इस अवसर पर कायनात के पति डॉ इमरान खान ने बताया कि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन RPSC द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजेल्ट 20 अप्रैल को आया जिसमें सचिवालय की विधि रचनाकार की इस पोस्ट पर लगने वाली कायनात पहली मुस्लिम महिला हैं। झुंझुनुवाला ने स्वागत करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं को अगर सही अवसर घरवाले दे तो वो अदब के साथ रहते हुए हर मैदान को फतह कर सकती हैं। जनहित एकता समिति सचिव अनिशा खान ने बताया कि कायनात खान की बहन ने भी राजस्थान में इतिहास बनाया हैं पहली मुस्लिम महिला भारतीय सेना में कर्नल के पद पर होने का और कायनात के बड़े भाई साकिब हुसैन भी कायमखानी समाज के पहले भारतीय सेना में ब्रिगेडियर बनकर इतिहास लिखचुके है। कायनात के पिता शफीक खान भी सीनियर एकाउंट ऑटियर भारत सरकार के अधिकारी रहे हैं,इस अवसर पर कायनात ने कहा कि लड़कियों को सही वक्त पर मौका दिया जाये तो हम कामयाबी की हर इबारत लिख सकती हैं गांव में इस चयन से बड़ी खुशी का माहौल हैं।

Related Articles

Back to top button