62 प्रतिभा एवं वरिष्ठ जनों का हुआ सम्मान
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] ब्राह्मण समाज थोई के तत्वावधान में समाज अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक की अध्यक्षता एवम राजस्थान ब्राह्मण महासभा सीकर के जिला महामंत्री दिनेश गोविंद शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भगवान परशुराम जन्म महोत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के उपरांत गाजे बाजे की धुन पर कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा के उपरांत 80वर्ष से अधिक के वरिष्ठ जनों,विशिष्ठ जन प्रतिनिधियों, समाज सेवियों एवम शैक्षणिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। थोई ब्राह्मण समाज के मंत्री एड. पुरण मल शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा का दर्जनों जगहों पर शीतल पेय पदार्थ पिलाकर व आइसक्रीम खिलाकर स्वागत किया गया।सम्मान समारोह में 62 प्रतिभाओं का स्मृति चिन्ह,स्कूल बैग,दुप्पटा ,सम्मान पत्र, रामचरित्र मानस देकर एवम साफा पहनाकर सम्मान किया गया ।मुख्य अतिथि ने कहा कि सर्व समाज का सर्वथा हित सोचने वाला हृदय सिर्फ ब्राह्मण का ही है । पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण की प्रतिभाएं आज भी अपनी प्रतिबद्धता व योग्यता से सर्वश्रेष्ठ हैं । वयोवृद्ध संरक्षक जीवन राम शर्मा ने कहा कि हमे परस्पर सहयोग कर समाज उत्थान में अपना योगदान देते रहना चाहिए। कार्यक्रम को विप्र सेना के संभागीय प्रभारी दिलीप राष्ट्रवादी, विप्र सेना के तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महासभा के प्रवक्ता विमल इंदौरिया, नितिन तिवाड़ी,अजय लोकानाथका,कांग्रेस के अजीतगढ़ ब्लाक अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, विकास शर्मा,ज्योतिषाचार्य देवेंद्र शर्मा ने संबोधित किया । वरिष्ठ जनों में गुलाब चंद शर्मा ,रामस्वरूप पारीक, प्रभुदयाल लाटा,मालीराम शर्मा ,जीवन राम शर्मा,मुरलीधर जोशी,राधा कृष्ण पुजारी, रमेश कौशिक,ओमप्रकाश शर्मा को , क्रीड़ा क्षैत्र में निधि, रिद्धि,भारती को तथा शिक्षा के लिए 100 प्रतिशत अंक लाने पर सिमरन शर्मा,85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर खुशी, विनय, गौरव, मनस्वी,कमल , दिव्या,मानस,विजया,आयुष,उल्लास,अमन,वैभव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, रामावतार शर्मा, विष्णु शर्मा सहित सरपंच ओमप्रकाश सैनी उपस्थित थे।