कहा-प्रतिस्पर्धा के इस दौरान सेवाओं की गुणवत्ता सबसे महत्त्वपूर्ण
चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा है कि देश के आर्थिक विकास के लिए स्वरोजगार गतिविधियां बेहद आवश्यक हैं। सरकारी एवं प्राईवेट सेक्टर में भी नौकरियों की एक सीमा है, ऎसे में स्वरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। स्वरोजगार अपनाने वाला युवा कुछ ही समय में अन्य युवाओं के लिए भी रोजगार के मार्ग प्रशस्त कर सकता है। महिला आयोग अध्यक्ष रियाज ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित शास्त्री मार्केट में बुक वल्र्ड के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में किसी भी फील्ड में टिकने के लिए जरूरी है कि कोई भी संचालक अपनी सेवाओं में गुणवत्ता रखे। उन्होंने संचालक अभय नेहरा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे तो निस्ंसेदह दीर्घकालिक रूप से सफल साबित होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि बुक वल्र्ड विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा। पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा ने कहा कि व्यवसाय में गुणवत्ता के साथ-साथ व्यवहार कुशलता एवं मानव व्यवहार कौशल भी बेहद उपयोगी है।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, पूर्व सरपंच नाथी देवी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, प्रियंका ने महिला आयोग अध्यक्ष सहित अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया। सौरभ नेहरा ने आभार जताया।
इस दौरान वाणिज्य कर अधिकारीे ओमप्रकाश सरावग, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अबरार खान, देहात कांग्रेस अध्यक्ष रामनिवास सहारण, एडवोकेट रमेश राहड़, जमील चौहान, पंचायत समिति सदस्य इमरान खान, मानवेंद्र बुडानिया, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष चिमनाराम कारेल, जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, घांघू जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, आत्मा के परियोजना निदेशक दीपक कपिला, डॉ अहसान गौरी, कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा, प्रोग्रामर नरेश टुहानिया, गोइन्का प्रधानाचार्य कासम अली, सफी मोहम्मद गांधी, इंद्रसिंह श्योराण, शेरसिंह श्योराण, रामकुमार श्योराण, विकास बेनीवाल, विकास मील, हेमंत सिहाग, आसिफ खान, रामसिंह सिहाग, भंवर लाल गुर्जर, रामकुमार खीचड़, श्योराम पायल, रामलाल फगेड़िया, रामदेव बेरवाल, चैनाराम बेनीवाल, गुगनराम तेतरवाल, रेखाराम खीचड़, सेवानिवृत्त एक्सईएन सोहन लाल फगेड़िया, डीईओ ओमप्रकाश प्रजापत, सोहन लाल धायल, बीएस महला, ढाढर सरपंच सुभाष खारडिद्यया, पूर्व कोषाधिकारी भागीरथ शर्मा, लाखाऊ सरपंच विजेंद्र सिंह, डॉ सीएल वर्मा, रामचंद्र राजोतिया, लेफ्टिलेंट युनुस खान, डॉ ओमप्रकाश सहारण, भोलूखां घांघू सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विशिष्ट व्यक्ति एवं नागरिकगण मौजूद थे।