राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के तत्वाधान में
अजीतगढ, [विमल इंदौरिया] गुरुवार को राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के तत्वाधान में राजकीय उपजिला चिकित्सालय अजीतगढ में संगठन के एसएनओ पुरुषोत्तम सैनी,सुगन सैनी व बनवारीलाल यादव के नेतृत्व में नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगों के शीघ्र निराकरण हेतु नायब तहसीलदार एवँ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।ज्ञापन भिजवाए जाने के अवसर पर उपस्थित नर्सेज ने जायज मांगो के लंबे समय से निराकरण नही किये जाने के कारण रोष व्यक्त किया।ज्ञापन में वेतन विसंगतियों का निराकरण, सविंदा नर्सेज का नियमतिकरण,कैडर रिव्यु,अलग नर्सेज निदेशालय की स्थापन्ना, प्राथमिक चिकित्सा का अधिकार,ड्रेस कोड में बदलाव,समयबद्ध पदोन्नति सहित अन्य मांगे शामिल की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा ने बताया कि नर्सेज की बहुत मांगे लंबे समय से लंबित है जिन पर पूर्व में समय समय पर ध्यानाकर्षण किया जा चुका है परन्तु सरकार द्वारा न तो सक्षम स्तर पर वार्ता आयोजित की गई और न ही मांगो पर उचित कार्यवाही हुई।नर्सेज नेता महिपाल चौधरी ने बताया कि विभिन्न तरह की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।श्रीमाधोपुर ब्लाक के नर्सेज अपने अधिकारों के लिये सचेत है तथा राज्यस्तरीय आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए मांगों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक चरणबद्ध आंदोलन में भाग लेंगे।इस मौके पर शशिकांत रॉय, सांवरमल गुर्जर,ममता,अनिता,संदीप पारीक सहित अन्य नर्सेज उपस्थित रहे।