नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में
नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में नर्सेज फेस्ट एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि फतेहपुर विधायक हाकम अली ने कहा कि नर्सिंग क्षेत्र बड़ा संवेदनशील है आपके पास आने वाले रोगी के साथ व्यवहार व सेवा सबसे बडा पुण्य है। अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख सुमन रायला ने कहा कि रोगी अस्पताल में ज्यादा समय नर्सिंग स्टाफ के साथ बिताता है अत: आपको उसकी हर शंका को दूर व स्वस्थ रहने के उपाय बताने चाहिए। उसका हौसला बढाना चाहिए। समारोह में प्रधान सुशिला सीगड़ा, महेन्द्र सिंह झाझडिय़ा, दुर्गाराम मोगा, विधाधर सिंह गिल, प्यारेलाल ढूकिया, मोहर सिंह सोलाना आदि विशिष्ट अतिथि थे। सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने बताया कि मिस्टर फ्रेसर अब्दुल वासिद व मिस फ्रेसर पकंज कुमारी चुने गऐ। इस अवसर पर नेहा सर्वा 89.14 प्रतिशत अंक प्राप्त करने व प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने शानदार सांकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। सांकृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं व खेलकूद में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकास ढूकिया, डॉ. मानिका, पियुष ढूकिया, लालचन्द ढूकिया, मधुर ढूकिया, नागरमल तेतरवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।