नर्सिंग ऑफिसर ने आरोपों को बताया गलत, दोनों पक्षों ने दी शिकायत
सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया हॉस्पिटल में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया, जब वहां भर्ती एक महिला मरीज ने ड्यूटी कर रहे एक नर्सिंग ऑफिसर पर अश्लील हरकतें करने के आरोप लगा दिए। इसके बाद महिला के परिजनों ने अपने परिचितों को बुला लिया और नर्सिंग ऑफिसर पर हमला कर दिया। वहीं मामले को लेकर नर्सिंग ऑफिसर का कहना है कि महिला के आरोप झूठे हैं। उन्होंने महिला के परिजनों पर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला करने और राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत पुलिस को दी है।जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय महिला को उल्टी की शिकायत होने पर परिजनों ने मंगलवार सुबह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। इस दौरान महिला इमरजेंसी वार्ड में ही थी। जहां नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी थी। दोपहर करीब 12 बजे नर्सिंग ऑफिसर ने वार्ड का दौरा किया। जिसके कुछ देर बाद महिला ने चिल्लाते हुए अपनी मां और दूसरे मरीजों के परिजनों से कहा कि नर्सिंग ऑफिसर ने उसके साथ बदतमीजी की है। इस पर कुछ देर बाद महिला के परिजन नर्सिंग ऑफिसर को पकड़ कर इमरजेंसी वार्ड में ले आए। वहां से गर्दन पकड़ कर मारपीट करते हुए हॉस्पिटल की गैलरी से होते हुए रैंप तक ले गए। इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर के स्टाफ के साथियों ने उसे युवकों से छुड़वाकर बचाया। जिसके कुछ देर बाद एक युवक ने हॉस्पिटल की कैंची से नर्सिंग ऑफिसर पर हमला करने की कोशिश भी की। युवक से एक नर्सिंगकर्मी ने चाकू छीन कर युवक को बाहर निकाला। इनमें से कई घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हो गई। घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दी