श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान द्वारा
झुंझुनू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के अध्यक्ष चंचल मिश्रा व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मधु हिसारिया की प्रेरणा से श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान द्वारा छह सेनीटाईटर स्टेण्ड पोक्सो न्यायालय झुंझुनूं, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण झुंझुनूं, पारिवारिक न्यायालय झुंझुनूं, रेल्वे स्टेशन झुंझुनूं, मुख्य अधिषाशी अभियन्ता अजमेर डिस्कॉम कार्यालय झुंझुनूं तथा रोडवेज बस स्टेण्ड झुंझुनूं में लगवाये गये। उक्त छह सेनीटाइजर स्टेण्ड न्यायाधीश सोहन शर्मा को पारिवारिक न्यायालय के लिए, न्यायाधीश सुकेश कुमार जैन को पोक्सो न्यायालय के लिए, न्यायाधीश गिरीजेश कुमार ओझा को एमएसीटी न्यायालय के लिए, बजरंग लाल शेखावत स्टेशन अधीक्षक को रेलवे स्टेशन के लिए, वासुदेश प्रसाद शर्मा को रोड़वेज बस स्टेण्ड हेतु, एवं चीफ इंजीनियर ऎके गुप्ता को संभागीय मुख्य अभियन्ता कार्यालय झुंझनूं हेतु भेंट किए गए। इन स्टेण्ड में सैनिटाइजर लगा हुआ है जिसे आसानी से कोई भी व्यक्ति बिना हाथ लगाए पैर से दबा कर हाथों को सैनिटाइज कर सकता है। इस अवसर पर लोक अदालत सदस्य डॉ. डी.एन. तुलस्यान, एडवोकेट श्रवण केजडीवाल एवं सीए पवन केडिया भी उपस्थित रहे।