चंदेलिया ने कहा – चिड़ावा मेरा अपना, हमेशा दिल में रखता हूं
पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया के आतिथ्य में कार्यक्रम
चिड़ावा, चिड़ावा नगरपालिका में हाल ही में मनोनीत सहवृत्त सदस्य संगीता चौधरी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया के आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी ने संगीता चौधरी को मनोनीत पार्षद की शपथ दिलाई। इस मौके पर चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी, विद्या विहार चेयरमैन कमलेश रोहिताश्व रणवां, पिलानी चेयरमैन हीरालाल नायक, धर्मप्रेमी मिनाक्षी शेखावत खाटू तथा प्रवासी उद्योगपति पवन गोयल समेत अन्य मौजूद थे। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली श्री श्याम फागोत्सव समिति, पूजा शर्मा, सरला की पाठशाला की टीम को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए जेपी चंदेलिया ने कहा कि चिड़ावा उनका अपना है। वो हमेशा चिड़ावा को और चिड़ावा के लोगों को अपने दिल में रखते है। क्योंकि यह उनकी जन्मभूमि भी है। उन्होंने बताया कि तीन दशक से चिड़ावा में सरकारी कॉलेज की मांग थी। अब तक जनप्रतिनिधियों ने युवाओं को सिर्फ झूठे आश्वासन दिए। लेकिन उन्होंने ना केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सरकारी कॉलेज मंजूर करवाई। बल्कि उसे पूर्व विधायक मास्टर हजारीलाल शर्मा के नाम से संचालित भी करवा दिया। यही नहीं चिड़ावा में इसी सत्र से कृषि कॉलेज भी खुलेगा। इसके अलावा समीप के पिलानी कस्बे में पॉलिटेकनिक कॉलेज तथा मंड्रेला में महिला महाविद्यालय खुलवाया गया है। साथ ही उन्होंने चिड़ावा के नया बस स्टैंड से स्टेशन तक जाने वाली रोड को लेकर कहा कि यह काम नगरपालिका का था। लेकिन फिर भी उन्होंने सरकार से इसकी मंजूरी करवाने का लगभग पूरा कर दिया है। जल्द ही मंंजूरी मिलने के बाद इस रोड का काम शुरू होगा। कार्यक्रम में मनोनीत पार्षद संगीता विष्णु चौधरी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सरकार ने दी है। वह उसे बखूबी निभाते हुए कस्बे के लोगों की आवाज नगरपालिका में बनेगी। इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र कोच, सामाजिक कार्यकर्ता सेहीराम डूडी, अग्रवाल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष दामोदरप्रसाद हिम्मतरामका आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एलके शर्मा तथा अरविंद महमिया का भी अतिथियों ने सम्मान किया। आपको बता दें कि संगीता चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु चौधरी की पत्नी है।