झुंझुनूताजा खबर

ओबीसी वर्गीकरण की मांग को लेकर 30 जुलाई को सूरजगढ़ बंद का आह्वान

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] डीएसपी अधिकार दल राजस्थान की तरफ से ओबीसी आरक्षण वर्गीकरण की मांग को लेकर 30 जुलाई को सूरजगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। डीएसपी सूरजगढ़ विधानसभा अध्यक्ष जसराम किरोड़ीवाल ने बताया कि रविवार को फरट चौक पर पार्टी की बैठक का आयोजन कर डीएसपी प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सारडीवाल ने बताया कि वाजपेयी सरकार में जाट, विश्नोई जातियों को शामिल करने से मूल ओबीसी कुम्हार, माली, खाती, दर्जी, नाई, मणियार, सुनार, कहार, धोबी, यादव, रंगरेज, तेली सहित 80 जातियों की शासन, प्रशासन में भागीदारी बंद हो गई। भाजपा कांग्रेस एक जाति के दबाव में ओबीसी का बंटवारा नही कर रही है। डीएसपी मूल ओबीसी की जातियों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही जिसमें सबकी भागीदारी जरूरी है। इस दौरान बाबुलाल सैनी, उम्मेद सिंह, उम्मेद यादव, नवीन शेखावत, शंकरलाल, विष्णुदत्त शर्मा, सुनिल शर्मा, विनोद कुमावत, केशुराम किरोड़ीवाल, रामफल रानोलिया, मनीष शर्मा, सांवरमल सैनी, श्यामसुंदर सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे। जिला प्रभारी विनोद प्रजापति ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button