25 मई तक आपत्तियां आमंत्रित की गई
चूरू, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा चूरू संभाग चूरू के निर्देशानुसार 01.04.2014 से 31.03.2018 तक नियुक्त/पदोन्नत/अनुकंपा से नियुक्त प्रयोगशाला सहायकों की जिला स्तरीय वरिष्ठता सूची पर 25 मई तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) निसार अहमद खान ने कहा कि उक्त अवधि में प्रयोगशाला सहायक के पद पर नियुक्त/ पदौन्नत/ अनुकम्पा/ अन्तर जिला स्थानान्तरण से चूरू जिले में कार्यरत समस्त प्रयोगशाला सहायकों अस्थाई वरिष्ठता सूची का अवलोकन कर लें। यदि किसी कार्मिक को अस्थाई वरिष्ठता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति 25 मई तक प्रमाण सहित अपने कार्यालयाध्यक्ष, आहरण वितरण अधिकारी के मार्फत इस कार्यालय प्रस्तुत कर दें। निर्धारित तिथि के बाद स्थाई वरिष्ठता सूची जारी कर संयुक्त निदेशक कार्यालय को प्रेषित कर दी जाएगी। राजस्थान दिव्यांगजन नियम 1918 के अंतर्गत आने वाले विकलांगों के दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, सक्षम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्रति भी आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। दिव्यांगता का प्रकार (यदि है तो ) संलग्न कर दें। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर स्थायी वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।