झुंझुनूताजा खबर

अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवार को मिलेगा बैंकिंग योजनओं का लाभ

बीपीएल परिवार एवं ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न बैंकिंग योजनओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु

झुंझुनूं, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम, लि0 अनुसूचित जाति वर्ग के बीपीएल परिवार एवं ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न बैंकिंग योजनओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक मो. अशफाक खान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 54 हजार 300 रुपये वार्षिक आय तथा शहरी क्षेत्र के 60 हजार 120 रुपये वार्षिक आय से कम वाले परिवारों के लिए संचालित विभिन्न बैंकिंग (शहरी एवं ग्रामीण पोप, उन्नत नसल गाय, भैंस, बकरी पालन, ई-रिक्शा, व्यक्तिगत पम्पसेट, मुद्रा) योजना एवं गैर बैंकिंग (कार्यशाला, कूप विद्युतीकरण, आधुनिक कृषि यंत्र) योजना के आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। पात्रता रखने वाले परिवार अपना आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत समिति को एवं नगरीय क्षेत्र में नगरनिगम अथवा नगरपालिका को जमा करा सकते है। पात्र परिवारों को अनुजा निगम द्वारा नियमानुसार अधिकतम दस हजार रुपये तक अनुदान दिया जा सकेगा। विस्तृत जानकारी अनुजा निगम कार्यालय झुंझुनू से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button