सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर रणजीत सिंह ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान दिवस को चुनाव संबंधित विभिन्न गतिविधियों की प्रभावी मीनिटरिंग, पर्यवेक्षण के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। आदेशानुसार कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम के अन्तर्गत नियंत्रण कक्ष,जिला जन सम्पर्क केन्द्र एवं सांख्यिकी शाखा लोकसभा आम चुनाव 2024 में पूर्व से स्थापित है तथा नियमित रूप से संचालित है। इस शाखा के समय प्रभारी योगबाला सुण्डा संयुक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सीकर तथा सहायक प्रभारी विनोद जानू मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सीकर रहेगें। नियंत्रण कक्ष में पारी वार प्रथम पारी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. लीना भाटिया पारी प्रभारी, बनवारी लाल, मनोज कुमार मील, शेखर सिंह, कैलाश कुमार बरवड, द्वितीय पारी (दोपहर 2 बजे से रात्री 10 बजे) अभिलाषा कुमारी पारी प्रभारी, अजय कुमार,सोहन लाल, मुकेश कुमार ,वीरेन्द्र कुमार, तृतीय पारी (रात्री 10 बजे से प्रातः 5 बजे) घनश्याम सेनी, (पारी प्रभारी, राजपत्रित अधिकारी,वैभव कुमार,प्रहलाद रायं सैनी,संजय भीचर,रेखाराम को तथा लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नियत मतदान दिवस 19 अप्रेल को न्यून मतदान केन्द्र क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए स्थापित जिला स्तरीय वॉर रूम जिला परिषद सीकर में प्रातः 6 बजे से रामचन्द्र बगडिया एडीईओ सीकर को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र, घीसाराम भूरिया एडीईओ सीकर को लक्ष्मणगढ़, डॉ. चन्द्रप्रकाश महर्षि प्रधानाचार्य को धोद, राकेश कुमार गढ़वाल एडी समसा सीकर को सीकर, सरिता ढाका सुपर्वाइजर को दातारामगढ़, हंसराज बाजडोलिया व्याख्याता को खण्डेला, मुनेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य को नीमकाथाना, मुकेश सिंह पीओ समसा सीकर को श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी तथा इस शाखा के प्रभारी नरेन्द्र कुमार पुरोहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर को नियुक्त किया है।
ईवीएम संबंधी कार्यों के प्रभावी पर्यवेक्षण, मॉनिटरिंग के लिए 19 अप्रेल को प्रातः 5 बजे से सुरेश कुमार, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, विद्याधर सिंह, सहायक प्रोग्रामर, शिवदयाल, भू.अ. तथा इस शाखा के प्रभारी भागीरथ साख उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग सीकर रहेगें।
मीडिया संबंधी कार्यों के प्रभावी पर्यवेक्षण, मॉनिटरिंग के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कलेक्ट्रेट परिसर सीकर में स्थापित मीडिया नियंत्रण कक्ष में 19 अप्रेल को प्रातः 6 बजे से राजेन्द्र कुमार पुस्कालयाध्यक्ष, तेजपाल सिंह, व्याख्याता, रामकिशोर, पशुधन सहायक, गुलशन कुमार, विशेष शिक्षक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक पूरण मल की ड्यूटी लगायी है। इस शाखा के प्रभारी अधिकारी, भागीरथ शाख, उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग सीकर रहेगें।
वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम – मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग कराये जाने के लिए प्रभारी अधिकारी (प्रशासनिक) हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सीकर एवं प्रभारी अधिकारी (तकनिकी) सत्यनारायण चौहान, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सीकर को पर्यवेक्षण की ड्यूटी लगायी जाती है भोला राम, प्रोग्रामर, महेन्द्र कुमार कुमावत सहायक प्रोग्रामर की ड्यूटी लगाई गई है।
इस प्रयोजन के लिए जिला सूचना एवं संचार विभाग में संचालित बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष में कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर कार्य पर्यवेक्षण 18 अप्रेल को दोपहर 2 बजे से 19 अप्रेल (मतदान दिवस) को मतदान समाप्ति तक किया जायेगा। कक्ष में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाईव वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग की जायगी।
आईटी एप्लिकेशन के प्रभावी पर्यवेक्षण, मॉनिटरिंग के लिए आई टी शाखा में 19 अप्रेल को प्रातः 6 बजे से सीमा राठौड़ (एसीपी), पंकज मील, (एसीपी) की ड्यूटी लगायी गयी है।इस शाखा के प्रभारी अधिकारी सत्यनारायण चौहान, संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सीकर रहेंगे।