उपखण्ड क्षेत्र श्रीमाधोपुर के ब्लॉक स्तरीय
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] गुरुवार को उपखण्ड क्षेत्र श्रीमाधोपुर में राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस समारोह- 2023 मनाये जाने व तैयारियों के संबंध में उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन पंचायत समिति श्रीमाधोपुर के वीसी कक्ष में किया गया । उक्त बैठक में मुख्य समारोह स्थल पर सफाई, सजावट व रंगोली , बैठक व्यवस्था, मिठाई वितरण इत्यादि समस्त व्यवस्थायें करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये समिति का गठन किया जाकर सम्बंधित प्रभारी अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश प्रदान किये। साथ ही समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दायित्व प्रदान कर अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु निर्देशित किया। साथ ही उपखण्ड अधिकारी ने गठित समिति के अधिकारीगणो को तैयारियों के सम्बंध में रिपोर्ट रिव्यू बैठक में प्रस्तुत करने बाबत निर्देशित किया।उक्त बैठक में श्रीमाधोपुर तहसीलदार लोकेंद्र मीणा, अजीतगढ़ विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत, अजीतगढ़ उपतहसीलदार ज्योति वर्मा सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।