चुरूताजा खबर

राजलदेसर अस्पताल की अव्यवस्थाओं से खफा हुए अधिकारी

सीएमएचओ व बीसीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण

भाजपा नेताओं ने लगाए अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप

अस्पताल के छह सिलेंडर हो चुके हैं गायब, उपकरण है खराब

समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लगातार मिल रही शिकायतों एवं डॉक्टरों के खाली चल रहे पदों को लेकर सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा एवं बीसीएमओ डॉ मनीष तिवाड़ी ने निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण कर स्टाफ सदस्यों की बैठक ली तथा व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के दौरे के दौरान भाजपा नेता पवन बोथरा, गोपाल मारू, दीनदयाल स्वामी भी अस्पताल पहुंचे तथा अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की। नेताओं ने कहा कि अस्पताल की हालत काफी दयनीय है तथा स्टाफ का भी आपस में कोई तालमेल नहीं है, जिसका खामियाजा रोगी व उनके परिजन उठा रहे हैं। वहीं अस्पताल में गंदे पानी की निकासी के लिए ठोस प्रबंध किए जाने जरूरी है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल के छह ऑक्सिजन सिलेंडर भी गायब है। अधिकारियों ने नेताओं की बातों को बिंदूवार सुना तथा त्वरित समस्याओं समाधान के लिए निर्देश दिए। इस दौरान एक्सरे मशीन व सीसीटीवी कैमरे दुरूस्त करवाने, गंदा पानी अस्पताल में नहीं आए, इसके लिए चैनल गेट लगाने, सफाई व्यवस्था के लिए ठेकेदार को पाबंद किया गया है। साथ ही पानी की निकासी के लिए मोटर शुरू करने एवं अस्पताल स्टाफ को ड्रेस कोड में कार्य करने के आदेश दिए गए हैं। डॉक्टरों के खाली पदों को अस्थाई रूप से भरने का भी आश्वासन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button