झुंझुनूताजा खबरराजनीति

लोकसभा में वित्तीय विधेयक पर बोले ओला : 70 किलोमीटर के हिस्से में एक इंच भी काम नहीं

कॉपर प्रोजेक्ट में आधुनिक मशीनें लगाने की मांग की

झुंझुनू, झुंझुनूं सांसद बृजेन्द्र ओला ने बुधवार को वित्तीय विधेयक पर लोकसभा में अभिभाषण दिया। सबसे पहले उन्होंने बजट पर भाषण दिया। उन्होंने कहा कि बजट में किसान और आम आदमी का बिल्कुल ध्यान नही रखा गया है। सिर्फ अपने धनवान दोस्तों का ख्याल रखकर बजट जारी किया गया है। केंद्र सरकार ने कहा था कि किसानों की आयु दोगुनी करेंगे, लेकिन हकीकत ये है कि किसानों को लागत भी नही मिल पा रही है। सरकार ने खेती के लिए काम आने वाले उपकरणों पर जीएसटी लगा दी है। इसी तरह केंद्र सरकार ने घोषणा की थी की एमएसपी को कानून दर्जा देंगे, लेकिन बजट में उस पर भी कोई चर्चा नही की गई।
ओला ने अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाली हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट को लेकर भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस प्रोजेक्ट को कमजोर कर दिया है। आज हालात ये है कि वहा काम करने वाले लोग गिनती के रह गए है। उन्होंने कॉपर प्लांट में आधुनिक मशीनों को लगाकर उसे विस्तार करने की मांग की।
इसके अलावा नेशनल हाईवे 11 को लेकर भी मुद्दा उठाया। ओला ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के 70 किलोमीटर के हिस्से में एक इंच भी काम नहीं हुआ है। जबकि यह हाइवे यूपीए सरकार ने मंजूर किया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हाईवे का काम पूरा हो चुका है। उनके संसदीय क्षेत्र में इसका काम जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।

Related Articles

Back to top button