सीकर, ग्राम जोरावर नगर, तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर (राज.) में आयोजित हो रहे प्रशासन गांवो के संग अभियान व महगाई राहत कैम्प में वृद्ध दंपती को सम्बल प्राप्त हुआ है। हम चर्चा कर रहे है पतासी कवंर की। जिनके आर्थिक हालात व घर की माली हालत बेहद खराब थी । पतासी कवंर व उनके पति वृद्वावस्था पैशंन योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली पेंशन से अपना जीवनयापन कर रहे थे। इनके घर में धुए से निजात दिलाने वाली गैस व महंगाई के इस भयानक दौरे में खाद्यान का घोर संकट था। साथ ही इनका स्वास्थ्य बीमा व दुर्घटना बीमा भी न होने के कारण वृद्वावस्था मे होने वाली बीमारियों व उनके खर्चो से होने वाला मानसिक संताप भी उनके चेहरे से साफ झलक रहा था । आज के इस कैम्प में पतासी देवी व उनके पति पहुँचे और अपनी पीडा उन्होने प्रशासन के समक्ष रखी तो एसडीएम महोदय दिलीप सिंह शेखावत व विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत ने तत्परता दिखाते हुए वृद्व दंपती को वृद्वावस्था पेंशन से प्रतिमाह 1000 रूपये की बढोतरी का आदेश जारी कर आर्थिक रूप से उन्हे सशक्त बनाया साथ ही उनके घर में उज्जवला गैस योजना मुख्यमंत्री बिजली योजना में प्रतिमाह 100 यूनिट तक नि-शुल्क बिजली का रजिस्ट्रशन करवाकर उनके घर के साथ ही उनको जीवन में भी रोशनी भर दी । इसी के साथ अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना, निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना व चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण करवाकर प्रशासन ने वृद्ध दम्पती को वृद्वावस्था में होने वाली बीमारी से उत्पन्न शारीरिक व मानसिक तनाव को भी दूर किया । पतासी कवंर ने छः योजनाओ में पंजीकृत होने पर प्रशासन के साथ ही राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।