शु़द्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई
सीकर, राज्य सरकार की ओर से आमजन के साथ किए गए शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के वायदे के तहत मिलावट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लेकर जांच भी करवाई जा रही है, ताकि आमजन को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो।
चिकित्सा विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आमजन के साथ किए गए वायदे के अनुसार जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देश में लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिले में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत विभाग की टीम ने मंगलवार को सीकर शहर में कार्रवाई कर खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा ने एक दर्जन से अधिक खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और मिलावट की आशंका पर खाद्य वस्तुओं के सात सैम्पल लिए। टीम ने कोन्टिनेटल सोस, स्वीट हलवा, मावा, आईसक्रिम, पेडा, घी, बेसन चक्की का सैम्पल लिया। सभी सैम्पलों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया है।
टीम ने नवलगढ रोड स्थित फूड मस्ती के यहां से कोन्टिनेटल सोस, जसुनाथ मावा भण्डार के यहां से स्वीट हलवा, गोविन्द मावा भण्डार के यहां से मावा, सालासर स्टैंड के श्याम बाबा ज्यूस सेंटर के यहां से आइसक्रीम, लादूरामजी हलवाई के यहां से मावा पेड़ा, घी, दीक्षित मिष्ठान भंडार के यहां से बेसन चक्की का सैम्पल लिया। साथ ही व्यापारियों को खाद्य पदार्थाे का ढककर रखने तथा एफएसएसएआई के नियमों का पालन करने के लिए पाबंद किया।
आमजन बनें जागरूक, करें शिकायत
सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने आमजन से अपील कि है अशुद्ध व मिलावटी व अवधीपार खाद्य सामग्री बेचने वालों की शिकायत अवश्य करें। आगामी दिनों में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आमजन 94628 19999 पर वाट्सएप मैसेज या 181 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यदि शिकायत की पुष्टि होती है और इस दौरान लिया गया सैंपल अनसेफ मिलता है तो सूचना देने वाले को राज्य सरकार की ओर 51000 रूपए की राशि इनाम में दी जाती है।