चुरु जिला सैनी (माली) समाज रतनगढ़ ईकाई व शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पिड़ित मानव की सेवा बहुत ही पुण्य का काम है यह विचार क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने रविवार को स्थानीय श्री हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन में चुरु जिला सैनी (माली) समाज रतनगढ़ ईकाई व शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की 132वी पुण्यतिथि पर श्रीमती विमला देवी धर्मपत्नी दुर्गा प्रसाद गौड़ के सौजन्य से घुटना दर्द व हड्डी रोग नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगी चिकित्सा पद्धति के दौर में ऐसे महापुरुषों की याद में निशुल्क शिविर आमजन के लिए संजीवनी का काम करते हैं। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंचासीन चुरु सभापति श्रीमती पायल सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज के उत्थान के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उनकी पुण्यतिथि पर पिड़ित आमजन के लिए शिविर का आयोजन निस्संदेह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्रीबाई फुले दम्पति के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पिण के साथ प्रारंभ हुए शिविर के उद्घाटन समारोह को मंचासीन कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत, चुरु जिला सैनी समाज जिलाध्यक्ष डुंगरमल सैनी, जिलाउपाध्यक्ष दीनदयाल भाटी, जिलामंत्री जयंत परिहार, रतनगढ़ सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष नन्द किशोर गढवाल, शैल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टर हिमांशु कुमार व डॉक्टर अरुण कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान खानपान व भागमभाग जीवनशैली के कारण हड्डियों की समस्याएं बढने लगी है। समय पर सही इलाज आवश्यक है। समय समय पर आमजन के लिए ऐसे शिविर लगते रहने चाहिए। वक्ताओं ने शिविर आयोजन के लिए सैनी समाज को साधूवाद दिया। सैनी समाज संरक्षक ओमप्रकाश टाक ने महात्मा ज्योतिबा फुले दम्पति की जीवन के अनेक संस्मरण सुनाते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। आयोजन समिति द्वारा मंचासीन अतिथियों का साफा, दुपट्टा, शोल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। शिविर में 250 से अधिक रोगियों की जांच व परामर्श दिया गया। इस अवसर पर चुरु जिला सैनी समाज के स्थानीय इकाई अध्यक्ष महेश गौड़, संरक्षक मदनलाल कम्मा, समाजसेवी रुबी महर्षि, मोहनलाल गौड़, विजय कुमार भाटी, ओमप्रकाश गौड़, मोहनलाल राकसीया, गीरधारी लाल राकसीया, गौरीशंकर खडोलिया, हीरालाल खडोलिया, गौरीशंकर कम्मा, किशनलाल राकसीया, तिलोक कम्मा, महावीर प्रसाद गौड़, दुर्गा प्रसाद गौड़, गणपत टाक, शंकरलाल कम्मा, श्रीकृष्ण गौड़, रवि गौड़, सत्यनारायण गौड़, हरीप्रसाद गौड़, पार्षद श्रवण सैनी, पुरुषोत्तम इंदौरिया, श्रीमती ममता गौड़, श्रीमती सोनू सैनी, एडवोकेट महेंद्र सैनी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम सुईवाल, ओमप्रकाश सिंगोदिया, रतनलाल खडोलिया, धर्मेंद्र सैनी, सुनील कम्मा, सांवरमल गौड़, श्रीमती कौशल्या सैनी, श्रीमती मनीषा सैनी, श्रीमती शालू सैनी, सुमित्रा कंवर, आशा देवी, राधा शर्मा आदि सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर लाल गौड़ ने किया।