झुंझुनूताजा खबर

विप्र फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर झुंझुनू में 51 व खेतड़ी में 143 यूनिट रक्तदान

वार्ड 47 पार्षद ने उम्र 47 में 47 वी बार रक्तदान कर रिकोर्ड बनाया

झुंझुनू, विप्र फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर स्थानीय चुणा चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष गोपीशरण पारीक के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट तथा खेतड़ी में 143 यूनिट रक्तदान हुआ। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन रविवार को प्रातः 8:15 बजे भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प व दीप अर्पित कर चंचल नाथ पीठाधीश्वर ओम नाथ महाराज व रामानन्द पाठक के कर कमलों द्वारा किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में ब्राह्मण समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया , चुणा चौक समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, वरिष्ठ पार्षद बुधराम सैनी उपस्थित रहे। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष गोपी शरण पारीक ने बताया कि भीषण गर्मी के रहते हुए भी सर्व समाज के युवाओं ने रक्तदान शिविर में जोर शोर से भाग लिया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता महेश शर्मा, रामगोपाल महमिया, विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री योगेश चौमाल, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा, शशि मरोलिया, पूनम शर्मा ,डॉ भावना शर्मा, डॉ आशा शर्मा , नवलगढ़ नगरपालिका के उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ,अनु महर्षि, पवन पुजारी, महेश बसावतिया, प्रमोद चोटिया, लीलाधर पुरोहित, प्रवीण स्वामी, दीपक सर्राफ, हाईकोर्ट के अधिवक्ता ईशान मिश्रा ,ललित जोशी, अनिल जोशी राकेश शहल, नवल स्वामी सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे। मेट्रो अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में जगदीप अहलावत, मितेश व सुषमा ने उचित उपकरणों की व्यवस्था कर रक्त संग्रहित किया। सभी रक्त दाताओं को विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र व मिल्टन कंपनी की पानी की बोतल उपहार स्वरूप दी गई। वार्ड 47 के पार्षद संजय परीक ने उम्र 47 वर्ष में 47 वी बार रक्तदान कर रिकोर्ड बनाया। इसी क्रम में खेतड़ी के परशुराम भवन में निखिल शर्मा व अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रघुवीर प्रसाद पारीक थे जिन्होंने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर किशोर पांडे, गजेंद्र पारीक सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button