चिकित्साचुरूताजा खबरपरेशानीवीडियो

Video News – सरकारी अस्पताल को इलाज की जरुरत, व्यवस्थाओं को लेकर मरीज परेशान

राजलदेसर राजकीय चिकित्सालय में वर्तमान में ओपीडी साढे 400 से ऊपर चल रही है

चिकित्सालय में एलसीडी एयर कंडीशनर सीसीटीवी कैमरे आदि दानदाताओं द्वारा लगाए गए हैं लेकिन सारे के सारे नाकारा साबित हो रहे हैं

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] आसमान से लगातार बरस रही आग के चलते गर्मी का भयंकर प्रकोप है। इसी के चलते राजकीय चिकित्सालय में वर्तमान में ओपीडी साढे 400 से ऊपर चल रही है। साथ ही भर्ती वार्ड में भी खूब रोगी भर्ती हो रहे हैं। लेकिन आज रविवार को अस्पताल में व्यवस्थाओ के नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला। आज भारतीय जनता पार्टी के पार्षद धनपत शर्मा अपने वार्ड के मरीजों को भर्ती कराने के लिए चिकित्सालय में 9:00 बजे पहुंचे लेकिन तब तक कोई भी ड्रिप लगाने वाला स्टाफ मौजूद नहीं था। देखते ही देखते पूरा वार्ड फुल हो गया एवं मरीज नर्सिंग स्टाफ का इंतजार करता रहा लेकिन 10:00 बजे तक कोई स्टाफ पहुंचा तब जाकर मरीजों का इलाज शुरू हुआ। पार्षद धनपत शर्मा ने कहा वर्तमान में गर्मी का बहुत तेज प्रकोप है इसी के चलते हैं उल्टी दस्त पीलिया रोगी के मरीज यहां पर प्रतिदिन आते हैं। यहां के स्टाफ को आपस में तालमेल रखकर जनता की सेवा करनी चाहिए जनता ने इस चिकित्सालय में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई है लेकिन मरीजों को फायदा नहीं मिलने के कारण सारी सुविधाएं नाकारा साबित हो रही हैं। चिकित्सालय में एलसीडी एयर कंडीशनर सीसीटीवी कैमरे आदि दानदाताओं द्वारा लगाए गए हैं लेकिन सारे के सारे नाकारा साबित हो रहे हैं। वही इस चिकित्सालय में लंबे समय से देखने को मिल रही है चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ का आपस में तालमेल नहीं होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। 2 दिन पहले करीबन 1:30 बजे एक बिनादेसर से सीरियस पेशेंट आया था उसके पट्टी बांधने वाला एवं बीपी टेस्ट करने वाला कोई नहीं मिला तब जाकर एक सफाई कर्मचारी ने उनके पट्टी बांधी। इन समस्याओं को लेकर चिकित्सालय में भर्ती मरीज श्वेता पांडे, जरीना, रीता, कमल, गणेश, सुभाष, अन्नपूर्णा, रितु आदि मरीजों ने बताया हम सुबह 9 बजे से इस चिकित्सालय में आए हुए हैं लेकिन हमारे ड्रिप लगाने वाला कोई भी नहीं मिला। सरकार व चिकित्सा विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। गर्मी का प्रकोप है मरीजों को कोई तकलीफ ना हो इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा को भी चिकित्सालय में व्यवस्था सुधार करने की मांग की। जिस पर उन्होंने कहा एक 2 दिनों के अंदर में आऊंगा व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button