पिलानी पुलिस द्वारा कार्यवाही कर आरोपी संजीव कुमार को किया गिरफ्तार
झुंझुनू. पिलानी पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक व्यक्ति को पिस्टल मय जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियान के तहत थाना पिलानी जिला झुन्झुनूं पुलिस द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आरोपी संजीव कुमार को एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस सहित दबोचा जाकर आरोपी संजीव कुमार को गिरफतार किया गया। आज सोमवार को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि पॉवर हाउस पिलानी के पास एक बदमाश प्रवृत्ति का लड़का गली में खड़ा है। जिसके पास हथियार हो सकता है। जिसने लाल रंग का कोट पहन रखा है। उक्त इत्तला पर एसएचओ मय जाप्ता के रवाना होकर पॉवर हाउस पहुंचा जहा पर मुखबीर के बताये अनुसार हुलिया का एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुजिस जाप्ता को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसको पकड़कर नाम पता पूछा तो अपना नाम संजीव कुमार पुत्र राजवीर सिंह जाति मेघवाल उम्र 29 साल निवासी सैदपुर थाना सिघाना हाल वार्ड न. 13 राजपुत कॉलोनी रेल्वे स्टेशन के पास झुन्झुनू का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो बाएँ साईड कमर के पास पेंट की बैल्ट में एक पिस्टल रखी मिली जिसको चैक किया गया उसके चैम्बर में एक जिन्दा कारतूस लोडेड मिला जिसको अनलोड किया गया। जिनको कब्जा पुलिस में लिया गया। उक्त शख्स के पास मिले एक पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतूस मिले शक्स संजीव कुमार के कब्जे से 01 पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफतार किया। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।