झुंझुनूताजा खबरराजनीति

शौर्य चक्र विकास जाखड़ बैठे आमरण अनशन पर

प्रदेश मे सरकारी भर्तियों में धांधली को लेकर

झुंझुनू, जाखडो के बास उदवास झुन्झुनू में शौर्य चक्र विकास जाखड़ आज सोमवार को सरकारी भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों व मासूम विद्यार्थियों पर हो रहे पुलिसिया दमन की माँग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए है। धरने पर अलग अलग जिलों से युवाओं ने भाग लिया है, । विकास ने कहा कि सरकार चाहे जितना दमन कर ले जितनी आवाज को दबाने की कोशिश करेगी आवाज उतनी ही बुलन्दी से उठाते रहंगे । भर्ती में घोटाला हुआ हुआ है जिसमे सरकार व नोकरशाहो की भूमिका संदिग्ध है । साथ ही सरकार से सी .बी.आई . जाँच की मांग की है । पेपर आउट कर नकल से जो नौकरी लगा है उस से ईमानदारी की उमीद कैसे की जा सकती हैं, ये समाज को क्या दिशा दे पाएंगे । धरने पर विकास जाखड़, संजू लाता मीना सवाईमाधोपुर, सुमित शर्मा सीकर, योगेश जालोर, मुकेश जयपुर, रूपसिंह , राजेश, अर्जुन, हरकेश व विभिन्न जिलों से विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

Related Articles

Back to top button