प्रदेश मे सरकारी भर्तियों में धांधली को लेकर
झुंझुनू, जाखडो के बास उदवास झुन्झुनू में शौर्य चक्र विकास जाखड़ आज सोमवार को सरकारी भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों व मासूम विद्यार्थियों पर हो रहे पुलिसिया दमन की माँग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए है। धरने पर अलग अलग जिलों से युवाओं ने भाग लिया है, । विकास ने कहा कि सरकार चाहे जितना दमन कर ले जितनी आवाज को दबाने की कोशिश करेगी आवाज उतनी ही बुलन्दी से उठाते रहंगे । भर्ती में घोटाला हुआ हुआ है जिसमे सरकार व नोकरशाहो की भूमिका संदिग्ध है । साथ ही सरकार से सी .बी.आई . जाँच की मांग की है । पेपर आउट कर नकल से जो नौकरी लगा है उस से ईमानदारी की उमीद कैसे की जा सकती हैं, ये समाज को क्या दिशा दे पाएंगे । धरने पर विकास जाखड़, संजू लाता मीना सवाईमाधोपुर, सुमित शर्मा सीकर, योगेश जालोर, मुकेश जयपुर, रूपसिंह , राजेश, अर्जुन, हरकेश व विभिन्न जिलों से विद्यार्थियों ने भाग लिया ।