चुरूताजा खबर

दशहरा पर्व पर लगाए गए एक हजार खेजड़ी के पौधे

ब्लॉक के विभिन्न कार्यालयों में लगाए गए आज पौधें

संभागीय आयुक्त के निर्देश पर लगाए गए हैं पौधे

पंचायत समिति द्वारा लगाए गए 600 खेजड़ी के पौधे

इस दौरान मौजूद लोगों को बताया खेजड़ी पेड़ का महत्व

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] संभागीय आयुक्त के निर्देश एवं जिला कलेक्टर के आदेश पर दशहरा पर्व पर बुधवार को पौधरोपण का आयोजन हुआ। इस दौरान खेजड़ी के पौधे लगाए गए। एसडीएम बिजेंद्रसिंह के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम रतनगढ़ में हुआ, जिसके अंतर्गत उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार के सरकारी आवास पर खेजड़ी के पौधे लगाए गए तथा उनकी सार-संभाल की जिम्मेदारी ली गई। एसडीएम बिजेंद्रसिंह ने बताया कि संभागीय आयुक्त के निर्देश पर ब्लॉक के सभी सरकारी कार्यालयों में एक हजार से अधिक समी के पौधे लगाए गए हैं, जिसके अंतर्गत पंचायत समिति प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में 600 पौधे लगाए गए हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों को खेजड़ी के पेड़ का महत्व भी बताया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोषकुमार इंदौरिया, तहसीलदार बजरंगलाल कुल्हरी, नायब तहसीलदार चुन्नीलाल, निर्वाचन नायब तहसीलदार राजेंद्र गाडगिल, एसडीएम कार्यालय के सतीशकुमार तिवाड़ी, धर्मपालसिंह शेखावत, आशीष शर्मा, प्रकाश स्वामी, नगेंद्र इंदौरिया, वन रक्षक धर्मचंद सैनी, सोमप्रकाश नाई, लक्ष्मण खीचड़, ओमप्रकाश गुर्जर, सुनीलकुमार, गोपाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button