गांधी सप्ताह के तहत लक्ष्मणगढ़ में
सीकर, बुधवार को गांधी सप्ताह के अन्तर्गत सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ में उपखण्ड स्तर पर ’’गांधी के सपनों का भारत’’ विषय पर चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें छात्राओं ने गांधी जी के रामराज्य की परिकल्पना को चित्रों के माध्यम से उकेरा एवम् अछूतोद्धार,सांप्रदायिक सद्भावना, स्वदेशी और स्वच्छता का संदेश दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद ने गांधी जी के सपनों के भारत को साकार करने का संदेश दिया । प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित किया ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सुशीला ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के कांता जाट, इंदु शर्मा, गोविंद जांगिड़ एवम् समस्त स्टाफ, छात्राएं उपस्थिति रहें।