सी.आर.आई.एफ. फंड से
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सेतु बंधन योजना चलाई जा रही है जिसमें स्टेट हाइवे और एमडीआर (मेजर डिस्ट्रिक रोड) पर CRIF फंड से ROB निर्माण करवाया जा रहा है। हमने विगत दिनों चूरू संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ROB निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को इन्हें चिन्हित करने व डीपीआर बनाने के लिये भेजा था। हमारे द्वारा दिए गये इन प्रस्तावों में से 3 ROB की डीपीआर (अनुमानित लागत 133.17 करोड़ रू.) तैयार कर राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को भिजवा दी है। चूरू जिले में इन तीन महत्वपूर्ण ROB के लिये अब केन्द्र सरकार द्वारा सेन्ट्रल रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड-CRIF के अंतर्गत राशि स्वीकृत करवाकर कार्य करवाने की भरपूर कोशिश करेंगे।
● चूरू में चूरू-सादुलपुर मार्ग पर (पूनियां कॉलोनी)
● सादुलपुर में सादुलपुर-झुन्झुनू मार्ग पर
● पड़िहारा में पड़िहारा-तालछापर मार्ग पर
पूनियां कॉलोनी में ROB निर्माण की मांग बड़े पैमाने पर आमजन द्वारा की जाती रही है। इसी प्रकार सांखू फाटक, सादुलपुर पर भी आमजन को बड़ी दिक्कत आती रही है। सादुलपुर में एक अन्य ROB (पिलानी मार्ग) का निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस ओवरब्रिज के निर्माण से पहले अतिरिक्त सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। नोहर व गोगामेड़ी में ROB की पी.पी.आर. रिपोर्ट राज्य सरकार ने अभी तक तैयार नहीं की है, जिसको तैयार करवाने के लिये हम प्रयासरत हैं। इसके अलावा हमने चूरू जिले में कुछ ओर भी ROB निर्माण के प्रस्ताव भेजे रखे हैं, जिनको चिन्हित करवाकर डीपीआर बनवाने के लिये हमारे प्रयास जारी हैं।