झुंझुनूताजा खबर

जनता जल योजना से निर्मित पंप चालकों का पीएचईडी से भुगतान संबंधी आदेश जारी

जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह इडाली ने दी जानकारी

झुंझुनू, मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जनता जल योजना को पंचायती राज विभाग से पीएचईडी में स्थानांतरित कर दी गई थी जो कि वर्तमान में 1 मई 2022 से आज तक लगातार पीएचडी के अधीन संचालित की जा रही है लेकिन इसके संबंध में पंप चालकों का मानदेय भुगतान संबंधी आदेश जारी नहीं हुआ था जिस के संबंध में जिलाध्यक्ष पंप चालक यूनियन झुंझुनू विजेंद्र सिंह ईडांली के नेतृत्व में मुख्य अभियंता प्रशासन आर के मीणा जलदाय विभाग जयपुर को व वित्तीय सचिव अखिल अरोड़ा से मिलकर इसके संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था। जिस के संदर्भ में 6सितंबर को वित्तीय स्वीकृति 23 करोड रुपए वित्त विभाग द्वारा पीएचडी प्रशासन को दिए गए और 30सितंबरको मुख्य अभियंता पीएचडी प्रशासन आर के मीणा द्वारा आदेश जारी कर समस्त जिला लेवल के अधिकारियों को भिजवा दिया गया है। जिस पर मुख्यमंत्री का जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ईडांली की ओर से आभार व्यक्त किया। इसलिए जिले के 438 पंप चालकों को व प्रदेश के 6814 पंप चालकों को पीएचडी से ही भुगतान मिलेगा यह जानकारी जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह इडाली द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button