सीकर, उप वन संरक्षक विरेन्द्र कृष्णियां ने बताया कि अमृता देवी विश्नोई की स्मृति में वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन विकास एवं वन्य जीव सुरक्षा में उत्कृृष्ट कार्य वाली वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, पंचायत,ग्राम स्तरीय संस्थायें, व्यक्तियों के लिए राज्य स्तरीय अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार प्रारम्भ किया गया है।
उन्होंने बताया कि वन विकास एवं वन्यजीव सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, पंचायत, ग्राम स्तरीय संस्थायें को एक लाख रूपये, वन विकास, संरक्षण एवं सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रूपये तथा वन्यजीव संरक्षण एवं सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को 50 हजार रूपये का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र से राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाना है। इसके लिए वर्ष 2021 के लिए ओनलाईन प्रस्ताव चाहे गये है। ओफलाईन प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आफॅलाईन प्रस्ताव 30 जून 2023 तक मांगे गए हे। ओनलाईन आवेदन की प्रक्रिया नियमों की विस्तृत जानकरी वन विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।