झुंझुनूताजा खबरराजनीति

माली महासंगम मे शामिल होने के लिए झुंझुनूं से जयपुर जायेगें हजारो समाज बंधु – राजेश सैनी

झुंझुनू, जयपुर मे 4 जुन को होने वाले माली महासंगम मे शामिल होने को लेकर सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने जिलेभर के समाज बंधुओ से अपील की हैं कि माली महासंगम को सफल बनाने एंव राजनितिक भागीदारी मे समाज को मजबुत बनाने के लिए झुंझुनूं जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे जयपुर पहुचें। वरिष्ठ पार्षद प्रदीप कुमार सैनी ने बताया की आने वाले राजस्थान प्रदेश के विधानसभा चुनाव मे माली समाज अपने हक अधिकार के लिए सभीं राजनितिक दलों को सचेत कर अपने हिस्सेदारी तय करेगां। समाज राजनितिक रूप से आगें बढ़े ओर शिक्षा के क्षेत्र मे युवा अपना स्थान तय करे ये सब मुख्य मुद्दा होगा महासंगम का। पिछले दिनो से समाज की आरक्षण की मांग को सरकार को मानने के लिए हम सरकार से अपील करेगें।आरक्षण आन्दोलन के दौरान समाज बंधुओ पर लगे मुक़दमे वापस हो ये विशेष मांग होगी समाज के महासंगम मे। समाज आने वाले समय मे एकजुट होकर फैसला लेगा। जिले मे महासंगम को लेकर समाज बंधुओ मे जोश हैं चारो ओर महासंगम को लेकर तैयारिया चल रहीं हैं। 4 जून को राजस्थान माली समाज की ताकत देखेगां। मुझें पुर्ण विश्वास हैं कि झुंझुनूं से हजारो-हजार समाज बंधु 4 जुन को जयपुर जायेगें।

Related Articles

Back to top button