ताजा खबरसीकर

राष्ट्रीय दिव्यांगजन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय दिव्यांगजन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं दिव्यांगों से संबंधित मुद्दों पर जनता का ध्यान केन्द्रित करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रतिवर्ष 3 दिसम्बर, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर उत्कृष्ट दिव्यांगजनों तथा दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय दिव्यांगजन पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन,नामांकन गृह मंत्रालय की ओर से डिजायन किए गए केन्द्रीय पोर्टल www.awards.gov.in पर अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 तक आमंत्रित किए गए हैं। राष्ट्रीय पुरस्कारों से संबंधित दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट www.depwd.gov.in  पर उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button