चुरूताजा खबर

ऑनलाइन क्लासेज व वेबसाइट लॉन्च की गयी

श्री भारतीय आदर्श विद्यापीठ संस्थान द्वारा

सरदारशहर(सुरेश कुमार शर्मा) श्री भारतीय आदर्श विद्यापीठ में आज सन्तकुमार मीणा ,विकास अधिकारी ,पंचायत समिति व आईआईटियन योगेंद्र स्वामी के द्वारा ऑनलाइन क्लासेज के लिए विद्यालय की वेबसाइट व आदर्श सरदारशहर एप लॉन्च किया गया । सन्तकुमार मीणा ने आदर्श विद्यापीठ की शानदार शैक्षणिक गतिविधियों को अनुकरणीय बताते हुए इस नवीन पहल को कोरोना महामारी के इस दौर में विद्यार्थियो के लिए वरदान बताया। एप के टेक्निकल एक्सपर्ट मोहित उपाध्याय ने एप के फीचर्स की जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से बच्चों को लाइव क्लासेज ,डाउट क्लासेज ,होमवर्क असाइन्मेंट ,नोट्स ,टेस्ट सीरीज के द्वारा शिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा । सचिव राधा लाटा ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियो के लिए एप का कोई अलग से शुल्क नही लिया जाएगा । सैकेंडरी बोर्ड में मैरिट में आए आईआईटियन योगेंद्र स्वामी ने विद्यालय के अपने संस्मरणो को साझा करते हुए ऑनलाइन क्लासेज को वर्तमान समय की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया । नारायण लाटा , सुनील शर्मा व कपिल सारस्वत ने अतिथियों का सम्मान किया तथा संचालन राकेश मिश्र के दवारा किया गया। इस अवसर पर प्रताप सिंह ,पवन पारीक ,अवतार सिंह ,विशाल महर्षि ,विवेकानंद स्वामी ,सुनील गौड़ ,सूर्यप्रकाश ,हरिराम भार्गव ,अशोक ,चेतन धरवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button