चुरूताजा खबर

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 पीपीई किट और स्क्रीनिंग मशीन भेंट की

केटीसी वेलफेयर सोसाइटी चूरू ने

चूरू, कोविड-19 संक्रमण के चलते स्वास्थ्य र्कमियों को संक्रमित होने से बचाने के लिए केटीसी वेलफेयर सोसाइटी, चूरू ने बीसीएमओ चूरू डॉ. अहसान गौरी की प्रेरणा से जिला कलेक्टर सन्देश नायक को सीएमएचओ भंवर लाल सर्वा और बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी की मौजूदगी में 50 पीपीई किट भेंट किये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग के लिए इंफ्रारेड स्क्रीनिंग मशीन भी भेंट की। संस्था के सचिव रफीक चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी मरीजों के इलाज करते समय या सर्वे करते समय संक्रमित न हो, इसलिए उनके लिए संस्था ने पीपीई किट खण्ड चिकित्सा कार्यालय को भेंट किये हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर ही सभी की स्क्रीनिंग हो, इसके लिए इंफ्रारेड मशीन भी प्रसाशन को भेंट की गई। इस अवसर पर डॉ इमरान गौरी एव संस्था के अग्रणी मुश्ताक चौहान, हारून मलनस, सैयद मलनस, रफीक राजगढ़िया, जावेद बाबू, माटू मलनस, गुलाम हुसैन गौरी, मंगतू भाटी, हारून चौहान, इस्माइल भाटी, अकरम मलनस मौजूद थे। जिला कलेक्टर ओर बीसीएमओ ने संस्था का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button