चुरूताजा खबर

जिले में समस्त धार्मिक स्थल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक आदेशानुसार

चूरू, वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत जनसुरक्षा की दृष्टि से आगामी 31 जुलाई तक जिले में समस्त धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समस्त धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया। बैठक में समस्त धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को आश्वस्त किया कि वे आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत सदैव जिला प्रशासन के साथ हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, सत्यप्रकाश पुजारी, कमल किशोर पुजारी, गुरूगोरखनाथ मंदिर ददरेवा के अध्यक्ष रमेश कुमार राजपुरोहित, ईच्छापूर्ण बालाजी के प्रतिनिधि हंसराज पुजारी, साहवा गुरूद्वारा के सचिव गुरभेज सिंह, डॉ. एफ.एच.गौरी, दरगाह व मस्जिद कानूनी सलाहकार एडवोकेट हकीम अहमद खान सहित धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button