चिकित्सा विभाग की ओर से किया जाएगा विजेताओं को सम्मानित
सीकर, राज्य सरकार की निरोगी राजस्थान परिकल्पना को साकार करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे तम्बाकू मुक्त राजस्थान की कार्य योजना के तहत 60 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। तम्बाकू मुक्त यूथ कैम्पेन के तहत सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा विभाग के निदेशालय स्तर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसमें हर वर्ग के युवा व अन्य नागरिक भाग ले सकते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि तंबाकू मुक्त यूथ कैम्पेन के तहत निदेशालय स्तर से ऑनलाइन तंबाकू मुक्त युवा पेटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता, ऑनलाइन तम्बाकू मुक्त युवा सेल्फी प्रतियोगिता और तम्बाकू मुक्त युवा जागरूकता वीडियो संदेश प्रतियोगिता शुरू की गई है। इन प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान रहने वाले विजेताओं को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी प्रतियोगिताओं में हर आयु व वर्ग के नागरिक भाग ले सकते हैं। राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, एनएचएम राजस्थान सरकार द्वारा एनएआरसी संप्रीति संस्थान, फिल्म संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सोशल मीडिया आधारित एक डिजिटल जागरूकता अभियान व वीडियो प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।
सम्मानित होने के लिए यह करना होगा
प्रतियोगिता से संबंधित हैश टैग, टोबेको फ्री यूथ पेटिंग कान्टेट, टोबेको फ्री यूथ स्लोगन कान्टेंस्ट, टोबेको फ्री यूथ सेल्फी कान्टेस्ट और टोबेको फ्री यूथ वीडियो कान्टेस्ट का प्रयोग करना होगा। संबंधित गुगल फार्म भरना होगा और पोस्ट का लिंक देना होगा। नियमावली, प्रतियोगिता से जुडे अपडेट्स के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सोशल मीडियो पेज पर संपर्क कर सकते हैं।
यह आयोजित की जा रही है प्रतियोगिताएं
1 तम्बाकू मुक्त युवा सेल्फी प्रतियोगिता में युवाओं को सेल्फी फोटो लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा
2 तम्बाकू मुक्त यूथ पेन्टिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति, प्रदेश के दृश्यों के साथ तम्बाकू मुक्त राजस्थान विषयों पर पेंटिंग अथवा स्लोगन लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा
3 ऑनलाइन तम्बाकू युवा वीडियो संदेश प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव और नशा छोड़ने, नशा मुक्ति का संदेश देने वाला वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा। वीडियो 30 सैकण्ड से दो मिनट तक का होना चाहिए। सबसे अधिक लाइक व शेयर होने वाले वीडियो के प्रतिभागी को निदेशालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।