श्री कृष्ण गौशाला समिति रतन शहर से जुड़ा है मामला
गौशाला प्रबंधन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से की मुलाकात
झुंझुनू, गौशाला प्रबंधन के लिए सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं लगातार सामने आ रही है लेकिन धरातल पर देखा जाए तो इन योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए गौ सेवा में जुड़े हुए लोगों को लंबे समय से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे के निकटवर्ती रतन शहर में संचालित श्री कृष्ण गौशाला की। इस्लामपुर के निकटवर्ती रतन शहर की श्री कृष्ण गौशाला समिति पिछले 4 वर्षों से भूमि आवंटन की मांग को लेकर कलेक्टर दफ्तर के चक्कर लगा रही है। भूमि आवंटन नहीं होने से गौशाला को ना तो आर्थिक सहयोग मिल रहा है और ना ही जिला गोपाल समिति झुंझुनू की जन सहभागिता योजना से फायदा मिल रहा है ।2019 से गौशाला प्रबंधन की ओर से जिला कलेक्टर के समक्ष जमीन आवंटन को लेकर फाइल लगाई थी। आवंटन की फाइल अभी तक पेंडिंग चल रही है। जिस वजह से गौशाला में निराश्रित व बेसहारा गोवंश की उचित देखभाल के लिए गौशाला प्रबंधन जूझ रहा है ।इसी की मांग को लेकर आज गौशाला प्रबंधन के पदाधिकारी जिला कलेक्टर से मुलाकात की और जल्द मामले को निपटारा करने के लिए गुहार लगाई।