बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर
झुंझुनू, बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार द्वारा ऑनलाईन जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाईन जॉब फेयर के तहत प्राईवेट क्षेत्र की (टेक्सटाईल कम्पनी) में हैदराबाद (आन्ध्रप्रदेश) स्थित प्लान्ट में प्रशिक्षुओं (केवल पुरूष वर्ग) की भर्ती की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि इच्छुक आशार्थियों की योग्यता पोलिटेक्निक डिप्लोमा ऊतीर्ण एवं सामान्य स्नातक ऊतीर्ण आशार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है, इच्छुक आशार्थी को अंग्रेजी भाषा समझने, लिखने और बातचीत का सामान्य ज्ञान होना चाहिए, मानदेय पोलिटेक्निक डिप्लोमा ऊतीर्ण के लिए प्रथम वर्ष 12700 मासिक एवं द्वितीय वर्ष 13900 मासिक तथा सामान्य स्नातक ऊतीर्ण के लिए प्रथम वर्ष 13200 मासिक एवं द्वितीय वर्ष 14700 मासिक रहेगा। केवल वे आशार्थी जो प्राईवेट क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हो अपना विवरण रोजगार कार्यालय झुन्झुनूं में कार्यरत सिद्धार्थ के मोबाईल नम्बर 9981362200 पर व्हॉट्सएप या एसएमएस कर सकते है। केवल हैदराबाद में कार्य करने के इच्छुक आशार्थी ही आवेदन करें। कोरोना (कोविड-19) के चलते रोजगार कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है।