चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान शुरू

सैम्पलिंग करवाने के लिए जिलेवासी दे प्रशासन का सहयोग

झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कोविड 19 के संबंध में कहा कि 18 सितम्बर से 29 सितम्बर तक जिले में विशेष अभियान चलाकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग करवाने की कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 16 टीमों का गठन किया गया है। एक टीम एक दिन में 3 से 5 ग्राम पंचायतों में जाकर स्क्रीनिंग करने, सैम्पलिंग लेने सहित लोगों को कोविड 19 के संबंध में जागरूक करने का कार्य करेगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि एक टीम में पांच सदस्य होंगे, जिनमें स्थानीय आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, ए.एन.एम. जीएनएम, लैब टैक्निशियन शामिल होंगे। खान ने बताया कि यह टीम गांव में खांसी-जुकाम के लक्षणों वाले लोग, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग,गर्भवती महिलाएं, 60 साल से अधिक आयु के लोगों की स्कीनिंग करके रैण्डम सैम्पलिंग लेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि यह सैम्पलिंग संबंधित ग्राम पंचायत की पीएचसी या सीएचसी में होगी। इसके लिए अलग- अलग दिवसों को अलग टीमों की ओर से कार्य किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें और आगे आकर सैम्पलिंग करवायें ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे बिना कार्य के घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क का उपयोग करे तथा सरकार की गाईड लाईन की पालना करें। 19 सितम्बर को इन गांवों में की जाएगी सेम्पलिंग ः सीएमएचओं ने बताया कि शनिवार को झुंझुनूं के पुरोहित की ढाणी, कुलोद कला, खाजपुर नया, महरादासी, कुहाडू, मौजास मलसीसर के कालियासर, बाडेट, निराधनू, ढिलसर, झटावा खुर्द, बिरमी, हंसासर, चुडेला, नान्द, दिलोई, उदयपुरवाटी के बागौरा, छापाली, मण्डावरा, जहाज, सिगनौर, भोडकी, ढाणियो भोड़की, चिडावा के बख्तावरपुरा, अलीपुर, खुडाना, बदनगढ़, नरहड़, श्योपुरा, सूरजगढ़ के बलौदा, आसलवास, महपालवास, बेरला, बनगोठडी कला, बनगोठडी खुर्द, खेतड़ी के बाकोटी, बिलवा, रसूलपुर, नगल सलेदीसिंह, चारावास, बडाउ बुहाना के बुहाना, बडवर, कलाखरी, सुलताना अहिरान, पचेरी कला, गुन्ती, माजरी, रसूलपुर, पथाना, पचेरी खुर्द में सेम्पलिंग की जाएगी।

Related Articles

Back to top button