कोविड-19 के तहत् सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुये
चूरू, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को ऑनलाईन लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 के तहत् सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुये चूरू मुख्यालय पर जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र में किया गया जिसका शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा किया गया। इस ऑनलाईन लोक अदालत में चूरू न्यायक्षेत्र में कुल 07 बैंचों का गठन किया गया जिनमें से दो बैंच चूरू मुख्यालय हेतु बनाई गई जिनकी अध्यक्षता क्रमशः अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुश्री रंजना सर्राफ एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती महेश्वरी बरोड़ द्वारा की गई तथा सदस्य के रूप में वरिष्ठ अधिवक्तागण बजरंगलाल शर्मा एवं पवन कुमार शर्मा ने भी बैंचों का सहयोग किया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्तागण अब्दुल गफ्फार, शेरसिंह पूनिया, गजेन्द्र खत्री, हकीम अहमद, सुमेरसिंह, नासिर खान, रूपचंद सोनी, सूर्यप्रकाश, साबिर खान द्वारा राजीनामा करवाकर प्रकरणों के निस्तारण में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। इस लोक अदालत में धीरेन्द्रसिंह राठौड़ एवं पवन कुमार शर्मा बीमा कम्पनी के अधिवक्ता ने सक्रिय भूमिका निभाते हुये अधिकतम प्रकरणों में राजीनामा करवाये। इस दौरान लोक अदालत में आये न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, स्टाफ एवं अन्य को एक-एक पौधा वितरित किया गया। इस दौरान ए.डी.आर. सेन्टर से एक वाहन पौधें वितरण हेतु रवाना किया गया जो गांव-गांव जाकर पौधे वितरण करेगा।