चुरूताजा खबर

अनुशासित रहकर प्राप्त किया जा सकता है आत्मनिर्भरता का लक्ष्य

एनसीसी का केम्प जो कि ऑन लाईन मोड में चल रहा है

चूरू, 2 राज बटा एनसीसी, चूरू के कमान अधिकारी कर्नल गणेश भट्ट (सेना मेडल) के निर्देशन में चल रहे आत्म निर्भर भारत अभियान केम्प जो कि ऑन लाईन मोड में चल रहा है। तीसरे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। प्रारम्भिक सत्र में जनसांख्यिकीय चुनौति एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान विषय पर तीन व्याख्यानों का आयोजन किया गया है। प्रथम व्याख्यान में डॉ. जे.डी. सोनी सह आचार्य भूगोल, राजकीय कला महाविद्यालय सीकर ने अपने विचार रखते हुए जन सांख्यिकीय एवं लोक तन्त्र की मूल अवधारणा को स्पष्ट करते हुए इसके विविध पक्षों पर प्रकाश डाला। डॉ. सोनी ने बताया कि इस वैश्विक युग में आत्म निर्भरता विकास की सबसे बड़ी कुंजी है। द्वितीय व्याख्यान लेफिटनेट डॉ. हेमन्त मंगल, सह आचार्य भूगोल, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू ने दिया। डॉ. मंगल ने आत्म निर्भर अभियान की मुख्य थीम को रेखाकिंत करते हुए कहा कि भारत जैसे विविध जनसांख्यिकीय प्रारूप वाले देश में आत्म निर्भरता महत्वपूर्ण कड़ी है। क्योकि मानवीय एवं प्राकृतिक दोनो प्रकार के संसाधन बहुल होने के बावजूद भी भारत विकसित देशों की श्रेणी में नहीं आ पा रहा है। वस्तुतः आत्म निर्भरता ही वह कड़ी है। जो इस दिशा में अग्रेषित कर सकती है। उन्होने कहा कि चूंकि एन.सी.सी. कैडेट का मूल गुण उसका अनुशासन है। इसलिए इस संदर्भ में एनसीसी कैडेटस् की बड़ी भूमिका रहेगी। तृतीय व्याख्यान में ले. रमेश पूनियां सहा आचार्य, राजकीय कला महाविद्यालय, सीकर ने अपने उद्बोधन में आत्म निर्भरता किस प्रकार प्राप्त कर सकते है। उन विशिष्ट बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ले.डॉ. बी.एल. मेहरा, ले. डॉ. नवीन ने निर्णायक की भुमिका निभाई। प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रमेश ने बताया कि इस कैम्प में अलग-अलग ग्रुप के चुनिन्दा एनसीसी कैडेट ही भाग ले रहे है। इस कैम्प के समन्वयक ले. डॉ. रणजीत बुडानियां ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आगामी दिवस के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button