ग्रामीणों ने करवाया पशुचिकित्सक से इलाज
सीकर, ग्राम खिरोटी में असामाजिक तत्वों द्वारा सांड को कुल्हाड़ी से वार कर घायल करने का मामला सामने आया है घाव मे कीड़े पड़ गए थे और खून निकल रहा था। जिससे सांड को काफी पीड़ा हो रही थी ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक लालचंद व विद्या देवी को सूचना दी। सूचना के बाद पशु चिकित्सक स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से सांड को चारों तरफ से घेर कर काफी मशक्कत के बाद बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। चिकित्सकों द्वारा सांड के बेहोश हो जाने के बाद घाव को साफ कर उपचार किया गया। उपचार के दौरान भगवान सिंह, शंकर सिंह, प्रकाशसिंह, सुरेश यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। क्षेत्र में कुछ दिनों पहले भी आवारा सांड के पैर बांधकर घायल करने का मामला सामने आया था। हरिराम खिरोटी ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन आवारा पशुओं को घायल करने के मामले सामने आ रहे हैं। इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखकर 1100 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।