बालश्रम रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश
चूरू, जिले में बालश्रम की रोकथाम व गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु एक अगस्त, 2020 तक विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन आशा-द्वितीय‘‘ संचालित किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि अभियान के सुपरवाईजर अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक (एससी/एसटी) चूरू होंगे। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक गतिविधियों-कारखानों, होटल, ढाबों आदि में बाल श्रमिक सक्रिय है। इस कार्य हेतु बच्चों को बालश्रम में नियोजित करने वाले परिवारजन, नियोक्ता तो दोषी हैं साथ ही समाज कंटक व संगठित गिरोह इस अपराध में लिप्त पाये जाते हैं, वे नाबालिग बच्चों को बहला-फुसलाकर उन्हें बालश्रम के लिए प्रेरित करते हैं तथा बच्चे द्वारा इनकार करने पर उसे यातनाएं देकर भयभित कर बालश्रम के लिए विवश किया जाता है। अभियान के तहत जिले के समस्त थानाधिकारी, समाज कलयाण, बाल अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, श्रम, पुलिस, सीडब्ल्यूसी, चिल्ड्रन होम, शेल्टर होम, एनजीओं आदि से आपसी समन्वयक स्थापित कर कार्य करेंगे। प्रत्येक थानाधिकारी अपने थाना क्षेत्र में बालश्रम में लिप्त बच्चों की स्क्रीनिंग हेतु थानावार टीमों का गठन कर अभियान को सफल बनायेंगे।