आपसी सौहार्द वातावरण में मनाई जाएगी बकरीद
चूरू, उपखण्ड अधिकारी सुनिल शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को शहर कोतावाली, चूरू में जिले में एक अगस्त को ईद-अल-अजहा (बकरीद) पर्व के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार फोजदार ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सावधानियों के मध्यनजर घरों में ही नमाज पढ़े। उपखण्ड अधिकारी शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना-19 से बचाव हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए बकरीद का पर्व बनाएं। इस अवसर पर शहर इमाम के प्रतिनिधि पीर अबरार अहमद कादरी एवं शहर काजी अहमद अली शाह ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एक अगस्त को आपसी साहौर्द एवं शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाएं। सामाजिक कार्यकत्र्ता जमील चौहान ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी बकरीद पर्व पर जिले में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने के जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग दिया जायेगा। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक राहुल यादव, सीआई सुभाष कच्छावा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली खान, सदाम हुसैन, जाकीर झारियावाला, पूर्व एसआई हिदायत खान, मौलाना अब्बास अली, दिलीप सिंधी, मोहम्मद रमजान कुरेशी सहित विभिन्न धर्मावलम्बी उपस्थित थे।